वरिष्ठ संवाददाता, राकेश पांडेय (मिंटू)
प्रतापगढ़। जिले के रानीगंज तहसील अंतर्गत एक गांव में रविवार को शाम करीब साढ़े छह बजे रास्ते के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी, सीओ, एसओ समेत पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल युवक को रानीगंज ट्रामा सेंटर ले गए। जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे राजा प्रताप बहादुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार रानीगंज थाना अंतर्गत संडौरा गांव में दो पक्षों के बीच काफी दिनों से रास्ते का विवाद चल रहा है। इस बीच रविवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे मोहम्मद शोएब पुत्र फखरुद्दीन 29 वर्ष को उनके विपक्षी ने कहा सुनी के बीच गोली मार दी। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे रानीगंज एसओ ने आनन फानन में घायल युवक को ट्रामा सेंटर ले गए। घायल की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने एएसपी और सीओ की मौजूदगी में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले भी दोनों पक्षों में तहसील में मारपीट हुई थी ।