Thursday, February 13, 2025
spot_img
spot_img
11.1 C
Delhi
Thursday, February 13, 2025
spot_img
Homeक्राइमजौनपुर में कार ट्रैक्टर की टक्कर के बाद तिलक समारोह में जा...

जौनपुर में कार ट्रैक्टर की टक्कर के बाद तिलक समारोह में जा रहे युवक को मारी गोली, भर्ती

वरिष्ठ संवाददाता, गौरव सिंह

जौनपुर।जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के कूढ़ा गांव में गुरुवार को एक तिलक समारोह के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में प्रतापगढ के खजुरनी गांव निवासी हरी मोहन तिवारी तिवारी को गोली लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पुलिस अभिरक्षा में घायल का उपचार किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कूढ़ा गांव में राधेश्याम तिवारी के यहां तिलक का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने पुलिस के अनुसार, प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित खजुरनी गांव निवासी 26 वर्षीय हरी मोहन तिवारी (चमन तिवारी) पुत्र अनिल कुमार तिवारी चार साथियों के साथ कार से आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के प्रयास में बोलेरो पहले ट्रैक्टर और फिर एक राइस मिल से टकरा गई। इसके बाद दोनों पक्ष में कहासुनी बढ़ने लगी। इसी दौरान, एक अज्ञात बाइक सवार ने हरिमोहन पर गोली चला दी, जो उनके बांह में लगी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। बोलेरो में सवार अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने लेगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular