▶️ स्मृति महोत्सव में देश के बड़े बड़े संत महात्माओं के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल
▶️ बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री महराज भी शामिल होंगे।
▶️ स्मृति महोत्सव में देश के चर्चित कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
▶️ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी शुरू
प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के रामपुर खागल गांव में स्व: अंबिका प्रसाद मिश्र की पुण्य स्मृति पर आगामी अक्टूबर माह आयोजित होने वाले सात दिवसीय स्मृति महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। तुलसीपीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामनंदाचार्य रामभद्राचार्य जी महराज के श्रीमुख से आयोजित होने वाले कथा के व्यवस्था व प्रचार प्रसार के दृष्टिगत तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास महाराज ने स्वयंसेवक व राघव परिवार सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा एवं स्मृति महोत्सव को कहने स्वयं आधुनिक युग के तुलसीदास कहे जाने वाले तुलसीपीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामनंदाचार्य रामभद्राचार्य जी महाराज पधार रहे हैं। कथा को व्यवस्थित व शांतिप्रिय सफल बनाने हेतु उनके उत्तराधिकारी युवाचार्य रामचंद्र दास महाराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संत सेवा भाव से इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले स्वयंसेवको के साथ विशेष चर्चा कर उचित दिशानिर्देश दिया है। आचार्य रामचंद्र दास महाराज ने स्वयंसेवकों से कहा कि यह आपका अपना कार्यक्रम है। देशभर के कोने कोने से हमारे अतिथि के रूप मे संतो का आगमन होगा। इसलिए आयोजित कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो इसका विशेष ध्यान रखना है।
हल्दी और चंदन के साथ घर-घर अमंत्रण पत्र पहुंचा रहे हैं स्वयं सेवक
रामचंद्र दास महाराज के निर्देशानुसार स्वयं सेवक अपने साथ हल्दी अक्षत और अमंत्रण पत्रक लेकर घर-घर जाकर लोगों को सपरिवार कथा महोत्सव में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। कथा में उपस्थित होने वाले भक्तों को कोई समस्या न हो इसके लिए अलग से स्वयं सेवकों को टीम तैयार की जा रही है।
कथा महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी शुरू
जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महराज के मुख से अमृत स्वरूप कथा का रसपान करने के लिए देश के कोने कोने से संत महत्माओं के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता और राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार शामिल होने वाले हैं। जिसे लेकर जिला प्रशासन ने अभी से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।