वरिष्ठ संवाददाता, अनिल मिश्रा
प्रतापगढ़। जनवरी 2025 से प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ में साधु संतों के आश्रम में हवन पूजन और यज्ञ के लिए जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया कुंडा के पास बेती में तीन साल से गाय के गोबर की शुद्ध कैंडल बनवा रहे हैं। यह विशेष कैंडल (लकड़ी) महाकुम्भ माघ मेले में संतों के मठ, आश्रम में यज्ञ और हवन के साथ ही उनके भोजन बनाने के लिए भेजी जाएगी। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया ने गाय के गोबर से शुद्ध कैंडल बनाने के लिए एक विशेष प्रकार की मशीन लगवाई है। जिससे गत तीन साल से महाकुम्भ के लिए कैंडल तैयार किया जा रहा है। जिसे अब जल्द ही महाकुम्भ मेले में आए साधु, संतों के मठ और आश्रम में नि:शुल्क भेजने का काम शुरू हो जाएगा। भेजी जाएगी। गाय के गोबर से तैयार यह कैंडल साधु संतों को यज्ञ, हवन पूजन के साथ ही साधु संतों के भोजन पकाने में काम आएगा।