संवाददाता, भीम सिंह यादव
किशोरियों को दवा व सेनेटरी पैड वितरण कर किया गया जागरूक
प्रयागराज। बमरौली के बाखर क्षेत्र में रविवार को विमल होमियो सदन ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 55 मरीजो को परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार दवा का वितरण किया गया। साथ किशोरियों को माहवारी के दौरान स्वछता रखने संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
साथ ही शिविर में किशोरियों एवं महिलाओं को साफ कपड़े व पैड के सही तरीके से उपयोग के बारे मे बताया गया।
शिविर में मौजूद 10 किशोरियों को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरित कर उन्हें जागरूक करते हुए उसके उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। शिविर मे सर्दी बुखार, एलर्जी, बीपी के मरीजों को परामर्श व दवा दिया गया।
चिकित्सा के क्षेत्र मे विमल होमियो सदन लगातार सुविधा प्रदान कर रहा है। शिविर के आयोजक व विमल होमिओ सदन ट्रस्ट के संस्थापक डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव बताते है कि किशोरियों को माहवारी के समय किशोरियों के मन मे कई सवाल होते है जिनके बारे मे सही जानकारी रहना और उन दिनों की साफ सफाई के बारे मे जानना बहुत ही आवश्यक है। विमल होम्यो सदन लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ साथ बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए लंबे समय से कार्य कर रहा है।