प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के में दो लूट की घटनाओं के अनावरण के दौरान अंतरजनपदीय शातिर लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। रानीगंज क्षेत्र के शे्खूपुर नहर पुलिया (दमदम रोड) के पास हुए मुठभेड़ में तीन आरोपी घायल हुए हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो शातिर इनामिया अपराधी सौरभ (21) पुत्र मन्नू उर्फ हंसराज निवासी तवकलपुर थाना देल्हूपुर प्रतापगढ़ के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है।
इसी तरह अज्जू सरोज (26) उर्फ शीतला प्रसाद सरोज पुत्र हीरालाल सरोज निवासी देवगलपुर थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज के दायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। दोनों को चिकित्सकीय इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रवाना किया गया। यह आरोपी 25 हजार के इनामी भी हैं। काफी समय से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। इनके कब्जे से अवैध एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 312 बोर, एक खोखा कारतूस 312 बोर, एक जिन्दा कारतूस 312 बोर और एक बिना नंबर की बजाज सीटी 100 बाइक और कुछ नकद बरामद किया गया।