संवाददाता, अनिल मिश्रा
प्रतापगढ़। एक तरफ जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर नकेल कसने में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गैंगस्टर सूरज सोनकर की गिरफ्तारी के विरोध में कुंडा के भाजपा नेता शीतला प्रसाद सोनकर की बेटी मोनिका सोनकर खुलकर सामने आ गई है। मोनिका सोनकर ने उसके बचाव में वीडियो अपील जारी की है। विडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
यही नहीं गैंगेस्टर सूरज सोनकर के बचाव में वीडियो जारी करते हुए मोनिका सोनकर ने अपने पिता, माता व भाइयों समेत पड़ोस के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि सूरज उसका दोस्त है। इसी वजह से उसे गलत तरह से फंसा दिया गया है। उस पर कुछ पुराने केस दर्ज हैं, लेकिन उसपर कोई नए अपराध का मामला नहीं होने के बाद भी उसे मुझसे दोस्ती के कारण परेशान किया जा रहा है। यही नहीं मोनिका ने घर वालों पर उसे और उसके दोस्त सूरज को जान से मारने की भी आशंका जताई है। आरोप लगाया है की घर वाले दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने रोते हुए अंत में कहा है कि जहां तक वीडियो जाए, आप लोग मेरी मदद करें। उसे यानी सूरज को बचा लें। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं।
बता दें की शीतला प्रसाद सोनकर कौशांबी की सियासत में सक्रिय रहते हैं। 2007 में कौशांबी की सिराथू सीट से विधानसभा का चुनाव लड़े थे, हार गए थे। इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट के दावेदार भी थे। वह मूल रूप से सिराथू के हैं। कई साल से बाबूगंज कुंडा में रहते हैं। प्रकरण में कुंडा सीओ अजीत सिंह का कहना है कि सूरज पर नवागंज में तीन व मानिकपुर में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। सूरज मानिकपुर का है। केस के सिलसिले में नवाबगंज प्रतापगढ़ की पुलिस ने उसे पकड़ा है। युवती का वीडियो संज्ञान में लेकर आरोपों की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। वहीं
इस प्रकरण में बात करने पर शीतला प्रसाद सोनकर ने इसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की साजिश करार दिया। कहा कि कौशांबी के एक भाजपा नेता ने उनकी छवि को खराब करने के लिए बेटी को बरगला करके मनमाना वीडियो बनवाकर जारी कराया है। उक्त नेता के बारे में वह पार्टी नेतृत्व से शिकायत करेंगे। उन्होंने बेटी या किसी अन्य को कोई धमकी नहीं दी है, आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस ने कार्रवाई की है, इसका हमसे कोई मतलब नहीं है।