Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
18.1 C
Delhi
Tuesday, December 3, 2024
spot_img
Homeक्राइममटेहूं पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव के प्रयास से गायब हुई...

मटेहूं पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव के प्रयास से गायब हुई मंदबुद्धि बालिका सकुशल बरामद

दीपक श्रीवास्तव

बालिका के सकुशल बरामदगी के बाद देवेंद्र सिंह यादव की हो रही चारों तरफ चर्चा

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के कोड़री गांव के बैदवली माफी ग्राम पंचायत निवासी मंदबुद्धि 7 वर्षीय बच्ची अनुष्का यादव सोमवार की शाम को 4 बजे के लगभग रहस्यमय परिस्थितियों में गांव के पास से गायब हो गयी। उसकी मां सहित परिवार की अन्य महिलाएं अनुष्का को खेत के बगल में स्थित घर के पास चारपाई पर बैठाकर बगल के खेत मे धान काटने गयी थी। अंधेरा होने पर जब सभी घर लौटने लगी तो अनुष्का गायब होने की जानकारी हुई। जिससे गांव में हड़कम्प मच गया। बालिका के परिवार के लोगो सहित गांव के लोग बालिका को गांव के सिवान ,कुआं ,पोखरा आदि स्थानों पर देर रात्रि तक खोजते रहे, लेकिन पता नही लग सका। काफी खोज के बाद भी पता नहीं लगने पर पुलिस को सूचना दी गयी। सीओ कासिमाबाद चोब सिंह सहित मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह मटेहूं पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र यादव मौके पर पहुंच कर गायब बालिका को ग्रामीणों के साथ खेतो के बीच खोजते रहे । बच्ची के साथ कोई अनिष्ट या अप्रिय घटना होने की आशंका से उसके परिजनों के रोने बिलखने से गांव का माहौल गमगीन हो गया था। गायब अनुष्का के चाचा लल्लन यादव के तहरीर पर पुलिस ने बच्ची के गायब होने का मुकदमा दर्ज किया । रात्रि में पता न लगने पर पुनः सुबह पुलिस सहित सैकड़ों की तादात में ग्रामीण पुनः बालिका को खोजना प्रारम्भ किए, लेकिन दोपहर 12 बजे तक पता नही लग सका। मटेहूं पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र यादव ने खोजने के लिए ड्रोन कैमरे मंगाने की व्यवस्था की । तभी गायब होने के स्थान से लगभग एक किमी दूरी पर खेतो के बीच ग्रामीणों को अनुष्का यादव झाड़ी के पास भूखी प्यासी अवस्था मे पड़ी मिली। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। परिजनों ने देवेंद्र यादव को धन्यवाद बोला। मटेहूं पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र यादव जहां भी रहे हैं उनका गुड वर्क रहा है लोग उन्हें अक्सर याद भी करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular