Wednesday, October 23, 2024
spot_img
spot_img
26.1 C
Delhi
Wednesday, October 23, 2024
spot_img
Homeक्राइमगजब! पीपीओ नंबर किसी और का पेंशन ले रहा था कोई और,...

गजब! पीपीओ नंबर किसी और का पेंशन ले रहा था कोई और, नटवरलाल बने दो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

वरिष्ठ संवाददाता : दीपक श्रीवास्त

फर्जी दस्तावेज के सहारे दो शिक्षक उठा रहे थे पेंशन का लाभ

शासकीय धन का गबन कर रहे थे गंगा प्रसाद राम प्रसाद इंटर कालेज के दोनों शिक्षक

डीआईओएस ने कार्रवाई के लिए डीएम समेत एसपी व अन्य अधिकारियों को भेजा पत्र

गाजीपुर। फर्जीवाड़े की घटना आपने बहुत सुनी होगी लेकिन हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप हैरान और परेशान हो जाएंगे । शिक्षक शब्द वह है जिसे गुरु कहा जाता है और गुरु बच्चों के भविष्य को सवारता है और जब गुरु ही फर्जीवाड़ा करने लगे तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा यह आप खुद अंदाजा लगा सकते है। ताजा मामला कोषागार विभाग का है। जहां दस्तावेजों में हेरा फेरी कर पूरे शिक्षा विभाग को दो शिक्षकों ने कलंकित कर दिया। कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर कोषागार (ट्रेजरी) विभाग में फर्जी अभिलेख प्रस्तुत कर वर्षो से पेंशन प्राप्त करने वाले दो शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए डीआईओएस भस्कर मिश्रा ने मंगलवार को जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया है। कार्रवाई से सम्बंधित पत्र गंगा प्रसाद राम प्रसाद यादव इंटर कालेज के प्रबंधक को भी भेज दिया गया है। डीआईओ द्वारा की गई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। मंगलवार की दोपहर में कार्रवाई से सम्बंधित दस्तावजों को शहर कोतवाली में भेजा गया और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दे दिया है।

यह है प्रकरण

प्रमिला देवी पत्नी स्व. हरिद्वार राम के अनुसार उनके पति गंगा प्रसाद राम प्रसाद इंटर कालेज रुहीपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। सेवाकाल के दौरान ही 10 मई 2018 में उनका निधन हो गया। प्रमिला देवी ने डीआईओएस को दिये गये पत्र में साफ शब्दों में अंकित किया कि उनके पति के निधन के बाद उनको पारिवारिक पेंशन व अन्य लाभ नहीं प्राप्त हुए। जबकि उनके पति के साथ ही नियुक्त सहायक अध्यापक सुमंत कुमार भास्कर और चंद्रिका सिंह यादव को पेंशन का भुगतान प्राप्त हो रहा है। प्रमिला देवी द्वारा दोनों शिक्षकों का पीपीओ नम्बर भी डीआईओएस को उपलब्ध कराया गया। पत्र प्राप्त होने के बाद डीआईओएस भस्कर मिश्रा के होश उड़ गये। इस फर्जीवाड़े का खुलासा करने के लिए उन्होंने तत्काल दोनों शिक्षकों के पीपीओ नम्बर 16760/11010 व 16945/11240 के सत्यापन के लिए 16अक्टूबर को पत्र उप शिक्षा निदेशक पंचम मंडल वाराणसी कार्यालय भेजा। 17 अक्टूबर को जांचोपरांत विभाग ने डीआईओएस को अवगत कराया कि सुमंत कुमार भास्कर का पीपीओ नम्बर 16760/11010 व चंद्रिका यादव का पीपीओ नम्बर 16945/11240 क्रमशः मनोज कुमार शर्मा पुत्र स्व. ज्वाला प्रसाद सिंह प्रधानाचार्य हाथी बरनी इंटर कालेज वाराणसी व उषा उपाध्याय सहायक अध्यापिका काशी बालिका शिक्षा निकेतन इंटर कालेज शिवपुरवां वाराणसी की पेंशन स्वीकृति के लिए निर्गत है।

ट्रेजरी विभाग में मिलान के बाद फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

उप शिक्षा निदेशक पंचम मंडल वाराणसी कार्यालय में दोनों शिक्षक सुमंत कुमार भास्कर व चंद्रिका यादव के पीपीओ नम्बर की जांच कराने के बाद उसे ट्रेजरी विभाग गाजीपुर में मिलान के लिए भेजा गया। इस दौरान पीपीओ नम्बर के प्रति पेंशन प्रपत्र-3 एवं अदेय प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया, जिसमें स्कूल प्रबंधक के हस्ताक्षर पाये गये। हस्ताक्षर की जांच के लिए 21 अक्तूबर को स्कूल प्रबंधक व पूर्व प्रधानाचार्य कमला सिंह यादव को बुलाया गया। दोनों लोगों ने प्रपत्र-3 व अदेय प्रमाण पत्र का अवलोकन करने के बाद स्पष्ट कर दिया कि यहा उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाये गये है।

वर्जन

मामला संज्ञान में है। पत्र भी प्राप्त हुआ है। मेरे समक्ष स्कूल के प्रबंधक मौजूद है, इस मामले में मुकदमा दर्ज करने से पूर्व मैं अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता करुंगा। इसके बाद उनके निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। दीनदयाल पाण्डेय-शहर कोतवाल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular