Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
18.1 C
Delhi
Tuesday, December 3, 2024
spot_img
Homeक्राइमप्रतापगढ़ में त्योहारों के मद्देनजर एसपी ने कराया बलवा ड्रिल का अभ्यास

प्रतापगढ़ में त्योहारों के मद्देनजर एसपी ने कराया बलवा ड्रिल का अभ्यास

वरिष्ठ संवाददाता, अनिल मिश्रा

प्रतापगढ़। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी लेते हुए विभिन्न तरह के सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में अधिकारियों और कर्मचारियों ने दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया, जिसमें टीयर गैस गन, एंटी राइट गन और चिली बम के प्रयोग से संबंधित प्रशिक्षण को शामिल किया गया। परेड के बाद पुलिस अधीक्षक ने अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराया। इसके साथ ही एसपी प्रतापगढ़ ने एमटी शाखा और डायल यूपी-112 की पीआरवी गाड़ियों का निरीक्षण करने के साथ ही उसके रख-रखाव का जायजा लिया गया। जिसके बाद फील्ड यूनिट टीम ने पुलिसकर्मियों को आपराधिक घटनाओं में साक्ष्य संकलन, क्राइम सीन सुरक्षित करने और अग्निशामक उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि, खास तौर पर यह प्रशिक्षण आगामी त्योहारों के मद्देनज़र दिया जा रहा है। जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैयार रहे। बलवा ड्रिल का अभ्यास के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय और क्षेत्राधिकारी रानीगंज, लालगंज और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular