Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
17.1 C
Delhi
Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeक्राइमप्रतापगढ़ में गैंगस्टर एक्ट और जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में गैंगस्टर एक्ट और जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

विधि संवाददाता, एडवोकेट रविशंकर तिवारी

प्रतापगढ़। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने बीतों कुछ दिनों में विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जिससे अपराधियों में खलबली है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जेठवारा और कोतवाली नगर थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई में जेठवारा थाना क्षेत्र में 21 अक्टूबर मनेहूँ गांव में एक व्यक्ति पर हमले के मामले में वांछित आरोपी माजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अवैध 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस मामले में आरोपी के ऊपर पहले से ही मुकदमा दर्ज था। इस गिरफ्तारी के बाद आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत अन्य मामला दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई में जेठवारा थाना उपनिरीक्षक वारिज, अमित वर्मा, राज सिंह और नरेंद्र सिंह शामिल रहे। वहीं कोतवाली नगर पुलिस ने भी महुली नहर पुलिया के पास गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित आरोपी शकील को गिरफ्तार कर लिया है। शकील गोवध, गैंगस्टर एक्ट, और विस्फोटक अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में आरोपी है। मुख्य आरक्षी नासीर कमाल की सतर्कता के चलते पुलिस ने शकील को पकड़ने में सफलता हासिल की। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने नासीर कमाल को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular