Sunday, July 20, 2025
spot_img
spot_img
31 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025
spot_img
Homeक्राइमप्रतापगढ़ में त्योहारों पर अफवाह फैलाया तो खैर नहीं : डीएम-एसपी

प्रतापगढ़ में त्योहारों पर अफवाह फैलाया तो खैर नहीं : डीएम-एसपी

वरिष्ठ संवाददाता, अनिल मिश्रा

प्रतापगढ़। जिले में आगामी त्योहारों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में शान्ति समिति की बैठक हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी संभ्रांत लोगों से आगामी दीपावली समेत अन्य त्योहारों पर शान्ति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा की त्योहारों पर अफवाह और अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आयोजित शान्ति समिति की बैठक में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया। जिसमें सभी ने एक स्वर में एकता और सहयोग का संदेश दिया। डीएम संजीव रंजन ने बैठक में कहा कि, इस बार के त्योहारों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने धर्मगुरुओं से अपील की कि वे अपने अनुयायियों को शांति और संयम बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी टीमों का गठन किया गया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चले तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। बैठक के समापन पर धर्मगुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों ने जिला प्रशासन के साथ अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही हर संभव शांति बनाए में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular