वरिष्ठ संवाददाता, अनिल मिश्रा
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रतापगढ पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में बड़ी सफलता मिली हाथ लगी है। जेठवारा थाना पुलिस और एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने मिलकर 50 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त अरशद को मुम्बई के एसटी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। किया। अरशद को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी में एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के निरीक्षक विनय तिवारी, हेड कांस्टेबल हबीब सिद्दकी, पंकज तिवारी, विकास तिवारी और आरक्षी चालक अखंड प्रताप पाण्डेय की टीम की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अरशद पर प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।