वरिष्ठ संवाददाता : दीपक श्रीवास्तव
गाजीपुर। दिवाली की रात पटाखा जलाने को लेकर हुई मारपीट में जहां एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी, वहीं उसके कई परिजन भी जख्मी हो गए। यह घटना दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ओड़राई खुटहा गांव की है। गुरुवार को जब सभी लोग दिवाली का उत्सव मना रहे थे, तभी घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना करने पर उत्पन्न विवाद ने खौफनाक रुप ले लिया। बताया गया कि ओमप्रकाश चौहान अपने परिवार के साथ दीपावली की छुट्टी में दिल्ली से अपने घर आया था। शाम को दिवाली के समय उसने अपने पड़ोसियों से दरवाजे के सामने पटाखा फोड़ने पर नाराजगी जताई। इस पर शुरू हुआ विवाद अन्ततः मारपीट में बदल गया। पड़ोसियों के धारदार हथियारों और रॉड से किए गये हमले में ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हमले में ओमप्रकाश का बेटा विकास, बेटी कविता और ममता समेत कई लोग घायल हो गये। सभी घायलों को आनन-फानन में महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के परिवार ने बताया कि आरोपियों के साथ उनकी पुराना जमीनी विवाद भी चल रहा था। घटना की सूचना पर दुल्लहपुर थाना पुलिस के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र प्रसाद, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा बलिराम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।