Tuesday, October 21, 2025
spot_img
spot_img
27.9 C
Delhi
Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeगाजीपुरमनिहारी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की पहल पर पूर्ण हुआ विवादित चकरोड...

मनिहारी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की पहल पर पूर्ण हुआ विवादित चकरोड का निर्माण कार्य

वरिष्ठ संवाददाता, दीपक श्रीवास्तव

गाजीपुर। जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत युसुफपुर गांव में लंबे समय से विवादित चकरोड का निर्माण कार्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में कराया गया। जिससे ग्राम पंचायत के लोगों को अब आवागम की समस्या से निजात मिल गई। वहीं आपसी सहमति और भाईचारे के साथ विवादित चकरोड का निर्माण कार्य पूरा होने से गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।
युसुफपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह ने बताया कि, गांव में उक्त चकरोड निर्माण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिससे इसका निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। लेकिन मेरी पहल पर गांव के कई सम्मानित बुद्धिजीवियों के सहयोग से गत 12 और 13 नवंबर को दचिन हरिजन बस्ती में नन्हें सिंह के मशीन से लेकर नधूनी रामजी, सूबेदार रामजी और रामकरन के खेत से होते हुए श्याम लाल रामजी के मशीन तक विवादित चकरोड़ का निर्माण कार्य पूरा कराया गया। इस चकरोड का निर्माण हो जाने से निश्चित तौर पर ग्राम पंचायत का और बेहतर विकास होगा। इस चकरोड का निर्माण कार्य गांव के सम्मानित जनों में शामिल नन्हें सिंह, सुब्बा रामजी, नधूनी रामजी, रामकरण रामजी, श्यामलाल, नरेंद्र, भूपेंद्र सिंह, हरेंद्र मौर्य, विजय नारायण सिंह आदि लोगों के सहयोग से पूरा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular