वरिष्ठ संवाददाता, दीपक श्रीवास्तव
गाजीपुर। महिला होमगार्ड के दामाद की खुलेआम गुंडई से आजिज आई एक महिला ने रविवार को शहर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय से मदद की गुहार लगाई। पीड़िता का आरोप है कि महिला होमगार्ड की शह पर उसके मनबढ़ दामाद ने शराब के नशे में उसके एकमात्र रोजगार का सहारा उसकी गुमटी को तहस-नहस कर दिया है। कोतवाली में मदद की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता शहर कोतवाल के सामने फफककर रो पड़ी। उसकी पीड़ा समझते ही शहर कोतवाल ने गोराबाजार चौकी इंचार्ज को निर्देश दिया कि वह तत्काल मामले की जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाये। शहर कोतवाली के वार्ड नम्बर-25 में स्थित कांशीराम कालोनी के आवास संख्या 535/409 निवासिनी शबनम के अनुसार उसका परिवार आर्थिक रुप से काफी कमजोर है। उसका पति भी बेरोजगार है। इसलिए वह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए अपने आवास के सामने एक गुमटी में अंडा व चाय समेत अन्य छोटे-मोटे घरेलू सामनन बेचती है। उसकी की कमाई से वह अपने परिवार का गुजारा करती है। 21 नवम्बर की रात में पास ही के आवास में रहने वाले राजू पाण्डेय जो कि एक महिला होमगार्ड गुड्डी मिश्रा का दामाद है वह शराब के नशे में अपनी बाइक लेकर और और बाइक से जान बूझकर धक्का मारकर उसकी गुमटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान शबनम गुमटी के पास ही चारपाई बिछाकर सोई हुई थी। संयोग ही ठीक था कि उसकी नींद खुल गई और वह मौके से दूर हट गई। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। पीड़िता शबनम के अनुसार इसकी शिकायत जब उसने महिला होमगार्ड से की तो उन्होंने पहले यही कहा कि उसके नुकसान की वह भरपाई कर देगी, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गई और अब नुकसान की अदायगी की बात करने पर वह कहती है कि मैं कोई भरपाई नहीं करुंगी। तुम्हें जो करना है वह कर लो। पीड़िता ने बताया कि सबसे पहले वह अपनी शिकायत लेकर गोराबाजार पुलिस चौकी में पहुंची थी। वहा पुलिसकर्मियों ने महिला होमगार्ड से बात भी की, लेकिन उसने नुकसान की भरपाई करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने मुझसे कहा कि वह वापस चली जाये और कोर्ट का सहारा ले, क्योकि उसे विपक्षी मुआवजा नहीं देंगे। शबनम ने बताया कि उसके पास आजीविका का कोई और सहारा नहीं है। पति बेरोजगार है। बेटे और बेटियों का पेट भरने के लिए वह दुकान चलाती थी, लेकिन जबसे उसकी दुकान क्षतिग्रस्त हुई है तबसे उसके सामने रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है। शहर कोतवाल ने उन्हें भरोसा दिया है कि उसके साथ न्याय होगा। उसने बताया कि महिला होमगार्ड गुड्डी मिश्रा के शह पर उनकी बेटी और दामाद पूरे मुहल्ले में आतंक फैलाये हुए है।
वर्जन
मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश गोराबाजार पुलिस चौकी प्रभारी को दे दिया गया है। यदि पांच दिन के भीतर आरोपी पक्ष के लोगों ने नुकसान की भ्रपाई नहीं की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। दीनदयाल पाण्डेय- शहर कोतवाल