संवाददाता, राकेश पांडेय (मिंटू)
प्रतापगढ़। पट्टी क्षेत्र के रामपुर खागल गांव में गुरुवार को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 5100 से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यह शोभायात्रा प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य जी महाराज की आगामी कथा के पहले निकाली गई, जो शुक्रवार से शुरू होगी। शोभायात्रा में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 600 स्कूल बच्चों का कलश लेकर चार किलोमीटर लंबी यात्रा करना था।
इस धार्मिक यात्रा में पीजी महाविद्यालय की छात्राओं की भी सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और भव्यता प्रदान की। हालांकि, शोभायात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की योजना पूरी नहीं हो सकी, लेकिन स्वामी रामभद्राचार्य हेलीकॉप्टर से उतरे और एक घंटे के विश्राम के बाद शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। स्वामी रामभद्राचार्य ने अपने विचार रखते हुए कहा, “पाकिस्तान कश्मीर को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हमारा हिंदुस्तान सनातन वादी है। हम हिंदू थे, हिंदू हैं, और हिंदू ही रहेंगे।” उन्होंने कलश यात्रा में शामिल होकर धर्म और संस्कृति के प्रति अपनी आस्था जताई, हालांकि वे गाड़ी में बैठे रहे और यात्रा के दौरान गाड़ी से नहीं उतरे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार से शुरू होने वाली रामभद्राचार्य जी की कथा में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।