Sunday, January 18, 2026
spot_img
spot_img
15.1 C
Delhi
Sunday, January 18, 2026
spot_img
Homeधर्म एवं अध्यात्मश्री कमला बाबा धाम पर तीन दिवसीय जयंती महोत्सव की तैयारी को...

श्री कमला बाबा धाम पर तीन दिवसीय जयंती महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक

रिपोर्ट, वीरेंद्र महराज

अंबेडकरनगर। जिले की सबसे प्रसिद्ध संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर आगामी 13 नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय जयंती कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सनातनी हिंदू जागृत मंच और मंदिर ट्रस्ट की ओर से बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता संत श्री कमला बाबा ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम जी महराज ने की। बैठक में आगामी 11,12 और 13 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को भव्य एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा हुई। श्याम जी महराज ने बताया कि जयंती उत्सव के प्रथम दिवस यानी 11 नवंबर को ब्रह्म स्नान, दुसरे दिवस 12 नवंबर को सुबह चार बजे से सायं काल आरती के बाद जागरण का कार्यक्रम और तीसरे दिवस 13 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
वहीं संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम जी महराज द्वारा इस वर्ष एक नए कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। जिसमें इस बार तीनों दिन कथा आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को उक्त धार्मिक प्रयोजन में आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि, इस धार्मिक प्रयोजन में वृंदावन धाम के प्रसिद्ध कथा वाचक कन्हैया वृजवासी जी महाराज के श्री मुख से शिव कथा तथा कमला बाबा धाम की महिमा वर्णन होगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र जी महराज ने बताया कि मुख्य रूप से संबोधन में मंदिर के महंत स्वामी राम नयन दास जी महाराज, निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव वीरेन्द्र निषाद जी, बसखारी से बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष गगन मौर्य जी, एबीएमवीएस जिला मंत्री शिवम साव जी, विश्व हिंदू परिषद के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव जी, चंद्रिका मौर्य जी, अमित कुमार गुप्ता “विक्की” जी, सुवंश पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक के सुपुत्र एवं अध्यापक सोनू निषाद जी, रसूलपुर दरगाह के संजय निषाद जी समेत अन्य लोगों ने आयोजित होने वाले जयंती कार्यक्रम पर अपनी राय व्यक्त करते हुए सभी सनातनियों से एकजुट होने की अपील की। बैठक का समापन प्रतीक कसौधन जी, मयंक जी, शुभम जी, मोहित जी, उज्ज्वज मैरिज प्वाइंट के ऑनर प्रदुम्न कसौधन, कमलेश मास्टर जी, राजीत राम निषाद जी आदि सनातनी वक्ताओं ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular