वरिष्ठ संवाददाता, राकेश पांडेय
प्रतापगढ़। जिले में नगरपालिका अध्यक्ष उपचुनाव के लिए आज यानी सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जीआईसी मैदान से पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव के नगरपालिका क्षेत्र में 38 मतदान केंद्र और 110 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिसपर मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। पालिका क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है।
बता दें कि, हरिप्रताप सिंह के निधन से रिक्त हुए अध्यक्ष पद को भरने के लिए इस उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए कुल 110 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है, जिनमें कुल 440 मतदान कर्मी शामिल हैं। कल यानी मंगलवार 17 दिसंबर को पालिका क्षेत्र के 25 वार्डों में कुल 1,11,119 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 52,660 महिला मतदाता और 58,459 पुरुष मतदाता शामिल हैं। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों को जीआईसी मैदान से रवाना किया गया।