Monday, January 19, 2026
spot_img
spot_img
12.1 C
Delhi
Monday, January 19, 2026
spot_img
Homeप्रतापगढ़ क्राइमप्रतापगढ़ में मारपीट और जानलेवा हमले के छह आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में मारपीट और जानलेवा हमले के छह आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ संवाददाता, अनिल मिश्रा

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले और आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों सख्ती का सिलसिला जारी है। इसी बीच पुलिस ने कोतवाली देहात क्षेत्र में एक एक घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के प्रयास, धमकी, मारपीट और अभद्र भाषा के गंभीर मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार यह घटना गत 31 अक्टूबर कटरा मेदनीगंज में हुई। जहां कुछ लोगों ने एक परिवार के साथ मारपीट करते हुए उनपर जानलेवा हमले का प्रयास किया था। उक्त संबंध में पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, इस मामले में देहात थाना कोतवाली में 349/24 के तहत 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष अभियान चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैश के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को ग्राम कटरा मेदनीगंज से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में विनोद सरोज पुत्र शिव प्रसाद, विशाल सरोज पुत्र लालमन, राजन सरोज पुत्र राज बहादुर, शेखर सरोज पुत्र शिवबहादुर, शनी सरोज पुत्र लालमन का नाम शामिल। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले की शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले और अपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular