Friday, October 17, 2025
spot_img
spot_img
31.1 C
Delhi
Friday, October 17, 2025
spot_img
Homeप्रतापगढ़ क्राइमप्रतापगढ में चोरों ने मचा रखा है आतंक, पुलिस प्रशासन बता रहा...

प्रतापगढ में चोरों ने मचा रखा है आतंक, पुलिस प्रशासन बता रहा है अफवाह

विद्याशंकर तिवारी

प्रतापगढ़। जिले में इन दिनों ड्रोन के साथ-साथ चोरों ने आतंक मचा रखा है, जिससे हर रोज कहीं न कहीं चोरी और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं प्रतापगढ पुलिस प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए इसे महज एक अफवाह बता कर टालती नजर आ रही है। पुलिस की इस नाकामी की वजह से दिनभर मेहनत मजदूरी करने वाले गांव के लोग रातभर जग कर पहरा देने को मजबूर हैं।प्रतापगढ जिले में बीते लगभग 15 दिनों से अंधेरा छाते ही चोरों का समूह आतंक फैलाने में लगा हुआ है। चोरों का यह आतंक खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। शाम होते ही गांवों में ड्रोन दिखना शुरू हो जाता है। जिसके बाद रातभर अलग-अलग गांवों में चोरों का आतंक चलता रहता है। कुछ गांवों में ग्रामीणों ने आतंक मचाने वाले चोरों को पकड़कर पुलिस को भी सौंप चुके हैं। लेकिन चोरों पर नकेल कसने में असफल साबित हो रही प्रतापगढ़ पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए इसे महज एक अफवाह बताने में लगी हुई है। पुलिस प्रशासन की इस गैर जिम्मेदाराना रवैए से ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ अक्रोश का माहौल बनने लगा है। प्रतापगढ पुलिस की इस नाकामी भरे रवैए को लेकर ग्रामीणों का कहना है की अगर पुलिस प्रशासन की ओर से अगर जल्द जिलेभर में आतंक फैलाने वाले चोरों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाई तो सामूहिक रूप से ग्रामीण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उक्त घटना के संबंध में अवगत कराने को मजबूर होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular