वरिष्ठ संवाददाता, राकेश पांडेय (मिंटू)
प्रतापगढ़। सादर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य के बेटे पर एक परिवार ने भू-माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। बेनीपुर निवासी पीड़ित परिवार का आरोप है की उसकी भूमि और मकान पर विधायक के बेटे की सह पर भी माफिया जबरन कब्जा कर रहे हैं। एसपी को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित दलित महिला सुशीला ने कहा है कि, भू माफिया ने पुलिस की मौजूदगी में उसके पूरे परिवार को घर से बाहर निकल कर उसके घर में ताला लगा दिया। पीड़ित सुशीला देवी आरोप है की सदर विधायक के बेटे पिंटू मौर्य उसके घर और जमीन पर कब्जा करने के लिए उक्त भू माफिया को संरक्षण दे रखा है। जिसके वजह से पुलिस से मदद की आस में पहुंचे परिजनों का ही पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया। जिससे पुलिस की कार्रवाई पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। थाना पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित परिजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी का माहौल है। साथ ही इस मामले को लेकर पूरे गांव में तनाव का माहौल है। पीड़ित सुनीता का कहना है कि, अगर हमें जिले की पुलिस प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो हम मुख्यमंत्री जनता दरबार में पूरे परिवार के साथ न्याय की गुहार लगाने जाऊंगी।