विधि संवाददाता, एडवोकेट रविशंकर तिवारी
प्रतापगढ़। जिले के सांगीपुर में संचालित चकंबदी न्यायायल को अब लालगंज तहसील में स्थापित किया जाएगा। इसे लेकर काफी समय से अधिवक्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। अधिवक्ताओं की मांग पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सांगीपुर चकबंदी न्यायालय को लालगंज तहसील में स्थापित करने का आदेश जारी किया है। प्रशासन के इस फैसले पर अधिवक्ताओं ने खुशी जताई है। सोमवार को स्थानीय तहसील परिसर में संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संदीप सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने एक बैठक की। आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं ने तहसील से करीब 14 किलोमीटर दूर सांगीपुर में किराए की बिल्डिंग में संचालित चकबंदी न्यायालय को लालगंज तहसील परिसर में स्थापित कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश पर खुशी जताई। डीएम के इस आदेश पर अधिवक्ताओं ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन के प्रति आभार जताया। बता दें की जिलाधिकारी द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार लालगंज द्वितीय व उदयपुर, रेहुआ लालगंज चकबंदी न्यायायल अब लालगंज तहसील परिसर में संचालित होगा। इस मौके पर संचालन महामंत्री सूर्यकांत निराला, संयोजन उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर राममोहन सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, सिंटू मिश्र, हरकेश पटेल, मस्तराम पाल, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गयाप्रसाद मिश्र, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।