वरिष्ठ संवाददाता, राकेश पांडेय (मिंटू)
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ बगावत करने वाले दो बागी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। निष्कासित नेताओं में प्रतापगढ के पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता और पूर्व जिला महामंत्री श्याम सुंदर टाऊ का नाम शामिल है। ये दोनों नेता पार्टी द्वारा घोषित नगर पालिका अध्यक्ष उम्मीदवार प्रेम लता सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। वहीं टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे वरिष्ठ नेता संतोष मिश्र ने अपना नाम वापस लेने के साथ ही भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार प्रेमलता सिंह को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने भी नगर पालिका चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करने की घोषणा की है। जिससे प्रेमलता सिंह की एकतरफा जीत निश्चित मानी जा रही है। हालांकि अब सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। लेकिन सपा में अपने उम्मीदवार के खिलाफ चल रही आंतरिक गुटबाजी से भाजपा उम्मीदवार की जीत अब निश्चित बताई जा रही है।