Monday, January 19, 2026
spot_img
spot_img
14.1 C
Delhi
Monday, January 19, 2026
spot_img
Homeप्रतापगढ़सीएम योगी कल पहली बार प्रतापगढ़ स्थित मां बेल्हादेवी का करेंगे दर्शन...

सीएम योगी कल पहली बार प्रतापगढ़ स्थित मां बेल्हादेवी का करेंगे दर्शन पूजन

विद्याशंकर तिवारी

प्रतापगढ़। सूबे की गद्दी पर बैठने के बाद शुक्रवार को पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बेल्हादेवी का दर्शन पूजन करेंगे।उनके आगमन को लेकर डीएम और एसपी ने गुरुवार को बेल्हादेवी धाम और कार्यक्रम स्थल जीआईसी ग्राउंड पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही विकास के मामले में पिछड़े प्रतापगढ़ जनपद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 575 करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे। वह प्रतापगढ़ में करीब तीन घंटे रहेंगे। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन में करेंगे। जीआइसी में जनसभा को संबाेधित करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे।

योगी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 15 सीओ, 6 अपर पुलिस अधीक्षक व 3 एसपी

पुलिस लाइन से लेकर सभा स्थल और बेल्हा देवी मंदिर तथा विकास भवन के सभी रास्तों को साफ कराया जा रहा है। सुरक्षा में भारी पुलिस बल पीएसी और खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। 15 सीओ, छह अपर पुलिस अधीक्षक और तीन एसपी सुरक्षा की कमान संभालेंगे।

जनसभा स्थल पर लगाया गया है जर्मन पंडाल

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की युद्ध स्तर पर तैयारियां हैं। जनसभा स्थल जीआइसी के मैदान में जर्मन पंडाल लगाने का काम गुरुवार देर शाम तक लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही सफाई कर्मियों की फौज उतार दी गई है। मैदान में जलभराव दूर किया जा रहा है, घासों को साफ कराने के साथ ही मां बेल्हा देवी धाम परिसर को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular