विद्याशंकर तिवारी
प्रतापगढ। इन दिनों प्रतापगढ जिले के अलग-अलग जगहों पर रात में रहस्यमय ड्रोन देखे जाने के बीच आज शनिवार की रात लगभग 8 बजे नगर कोतवाली थाना अंतर्गत पांडेय पुरवा गांव में भी रहस्यमय ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। इस दौरान गांव के पास दो संदिग्ध लोग भी दिखाई दिए। गांव वालों ने दोनों संदिग्ध को पकड़ने की कोसिस की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों मौके से निकले। वहीं गत दो दिनों से रात में गांव में रहस्यमय ड्रोन देखे जाने से गांव वालों में दर और आक्रोश है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना अंतर्गत पांडेय पुरवा गांव में पहली बार गत शुक्रवार की रात में रहस्यमय ड्रोन देखा गया था। यह रहस्यमय ड्रोन दूसरे दिन शनिवार की रात लगभग 8 बजे फिर से दिखाई दिया। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने ड्रोन को नीचे गिराने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इस दौरान गांव के किनारे झाड़ी में गांव के कुछ लोगों ने दो संदिग्ध व्यक्ति को देखा। उन्हे पकड़ने की कोसिस की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों भाग निकले। बता दें की प्रतापगढ़ में गत कुछ दिनों से ड्रोन को लेकर तरह-तरह की अफवाहों के बीच प्रतापगढ़ पुलिस जन जागरूकता अभियान के चलाकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को ड्रोन के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ड्रोन में किसी के घर में जाकर जानकारी लेने की क्षमता नहीं है। ग्रामीणों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही ड्रोन उड़ाने वालों को चेतावनी दी गई है। रात में ड्रोन उड़ाते हुए पकड़े जाने पर 25,000 रुपये का जुर्माना और 5 साल तक की जेल का प्रावधान है।