Tuesday, October 21, 2025
spot_img
spot_img
27.9 C
Delhi
Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeप्रयागराजप्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी, छात्रों ने 'न बटेंगे न...

प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी, छात्रों ने ‘न बटेंगे न हटेंगे’ का दिया नारा

स्टेट हेड, एडवोकेट शशांक धर द्विवेदी

प्रयागराज। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के निर्णय निर्णय के खिलाफ लेकर छात्रों का और तेज होता जा रहा है। यूपीपीएससी के निर्णय के खिलाफ छात्रों ने भी बिल्कुल आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे छात्रों का नारा है, न बटेंगे न हटेंगे। यही नहीं इस नारे वाले हजारों पर्चे छात्रों के बीच बांटे गए। इसके साथ ही आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के खिलाफ नारेबाजी करने के साथी उनके पोस्टर लहराया जा रहा है। छात्रों के इस विशाल प्रदर्शन को देखते हुए प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने आयोग के आसपास की सारी दुकानें बंद करा दिया है। छात्रों को आयोग के सामने से हटाने के लिए अबतक पुलिस कई बार प्रयास कर चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों के आंदोलन को खत्म कराने के लिए आयोग और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है।
बता दें कि, प्रतियोगी छात्रों ने ‘न बटेंगे न हटेंगे’ वाले नारे के जरिये आयोग को संदेश भेजा है कि जब तक दो दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं किया जाएगा, तब तक छात्रों का धरना जारी रहेगा। धरना स्थल पर छात्रों ने हाथों में नारे लिखे कई तख्तियां ले रखीं थीं, जिन पर नारे लिखे हैं। छात्र इन नारों के जरिये आयोग के निर्णय के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। वहीं छात्रों के इस आंदोलन का राजनितिक लाभ लेने के लिए राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular