वरिष्ठ संवाददाता, राकेश पांडेय (मिंटू)
प्रतापगढ़। ट्रेन में लोकल यात्रा के लिए अब रेल यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेल प्रशासन अब यात्रियों को घर बैठे टिकट बुक कराने की सुविधा देने जा रही रही है। जनरल टिकट के लिए यूटीएस आन मोबाइल एप पर सुविधा मिलने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है।
रेलवे विभाग की इस पहल से यात्रियों के समय और पैसे की बचत के साथ ही डिजिटल और कैशलेस को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रयागराज से लगा बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ ए श्रेणी का जंक्शन है। जहां से हर रोज दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन होता है। जिसमें कम दूरी की ट्रेनों के साथ ही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पंजाब मेल, जनता एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस समेत दर्जनभर महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। प्रतिदिन यहां से अलग-अलग जगहों तक यात्रा के लिए लगभग 2-3 हजार यात्री प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचते हैं। बता दें की जनरल और रिजर्वेशन दोनो प्रकार के टिकट के लिए जंक्शन परिसर में टिकट काउंटर है। लेकिन कुछ ट्रेनों जैसे- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अर्चना एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनों के जनरल कोच में हर रोज सामान्य से अधिक भीड़ होती है। जिन्हे घंटो पहले टिकट के लिए काउंटर पर लंबी लाइन लगानी पड़ती है। यात्रियों को इस समस्या से निजात देने के लिए रेल प्रशासन ने नया तरीका शुरू कर रहा है। बता दें की रेल यात्री पहले स्टेशन से निर्धारित दूरी के अंदर ही यूटीएस आन मोबाइल एप से अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन अब अब रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जिओ फेसिंग दूरी सीमा को हटाते हुए यूटीएस आन मोबाइल एप से जनरल टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव किया है। जिससे अब यात्री घर बैठे टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक नीरज सोमवंशी ने बताया कि क्यूआर कोड से जनरल टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है।