टीम, बेबाक मीडिया
मानखुर्द शिवाजीनगर। मुम्बई की सबसे चर्चित मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट का सियासी मुकाबला इस बार खास होने वाला है। मुंबई के सबसे कद्दावर और चर्चित नेता नवाब मलिक के एनसीपी के सिंबल से मैदान में उतरने से तीन बार से इस सीट पर जीत दर्ज करते आ रहे अबू आसिम आजमी की सबसे मजबूत सियासी जमीन के इस बार खंडित होने के संकेत मिल रहे हैं। बेबाक मीडिया के दूसरे फेज के आंतरिक सर्वे के अनुसार 48-52 फीसद वोटर्स इस बार बेहतर नेता के तौर पर नवाब मलिक को अपनी पसंद बता रहें है, वहीं वोटर्स की दुसरी पसंद अबू आसिम आजमी बने हुए हैं।
मुम्बई की सियासत में 2022 से पहले के दो जिगरी दोस्त इस बार एक दुसरे को सियासी मात देने के लिए मानखुर्द शिवाजीनगर की राजनितिक लड़ाई में आमने-सामने आ गए हैं। मुंबई की सबसे चर्चित इस सीट पर अबू आसिम आजमी पिछले तीन बार से सपा की साइकिल के सहारे लगातार जीतते आ रहे हैं। लेकिन घड़ी सिंबल के साथ इस बार मानखुर्द विधानसभा के चुनावी रण में उतरे पूर्व विधायक नवाब मलिक साइकिल पर सवार अबू आसिम आजमी की सियासी रफ्तार पर ब्रेक लगाते दिख रहे हैं। बेबाक मीडिया ने यहां के जीत हार की सियासत समझने के लिए प्रत्येक समुदाय के हजारों वोटर्स की चुनावी राय ली। जिसमें 48-52 फीसद वोटर्स इस बार बदलाव के तौर पर एनएसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक को अपना पसंदीदा नेता बता रहे हैं। जबकि 39-45 फीसद लोग तीन बार के विधायक अबू आसिम आजमी को अपना सबसे पसंदीदा नेता बता रहे हैं। वहीं तीसरी पसंद एसएसएच से सुरेश बुलेट पाटिल को बता रहे हैं। बाकी वोटर्स अन्य पार्टी/उम्मीदवारों में बटे हुए हैं। जनता के बीच परिवर्तन की सबसे बड़ी वजह यहां व्याप्त नशाखोरी, स्वास्थ समस्या, क्राइम, आशिक्षा, बेरोजगारी, गुंडागर्दी, सड़क और नाली की समस्या है, जिसपर पिछले 15 साल से अबू आसिम आजमी ने ध्यान नहीं दिया है। वोटर्स का कहना है कि, पिछले 15 साल बाद पहली बार सबसे बड़ा और मजबूत ऑप्शन मिला है। जिसपर बदलाव के तौर पर इस बार वह अपना मोहर लगाने वाले हैं। हालांकि इस बार मानखुर्द शिवजी नगर का सियासी ताज किसके सिर सजेगा यह तो 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा।
मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर 2019 और 2014 आंकड़ा
2019 के विधानसभा चुनावों में, सपा के अबू आसिम आज़मी ने 25,601 वोटों के अंतर से सीट जीती। अबू आसिम आज़मी को 48.18% वोट शेयर के साथ 69,082 वोट मिले और उन्होंने एसएचएस के विट्ठल गोविंद लोकरे को हराया, जिन्हें 43,481 वोट (30.32%) मिले। 2014 के विधानसभा चुनावों में, सपा के अबू आसिम आज़मी ने सीट जीती और उन्हें 32.62% वोट शेयर के साथ 41,719 वोट मिले। एसएचएस विधानसभा चुनाव 2024 परिणाम -एसएचएस उम्मीदवार सुरेश कृष्णराव पाटिल को 31,782 वोट (24.85%) मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे। अबू आसिम आज़मी ने सुरेश कृष्णराव पाटिल को 9,937 वोटों के अंतर से हराया।