Tuesday, October 21, 2025
spot_img
spot_img
27.9 C
Delhi
Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeयातायात माहप्रतापगढ में पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात माह का शुभारंभ

प्रतापगढ में पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात माह का शुभारंभ

वरिष्ठ संवाददाता, अनिल मिश्रा

प्रतापगढ़। सड़क हादसे को कम करने के साथ ही लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का शुभारंभ किया। प्रतापगढ नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापाल टंकी चौराहे पर आयोजित यातायात माह शुभारंभ कार्यक्रम का एसपी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को जागरूक करने के लिए कई लोगों को हेलमेट का वितरण भी किया गया। इस दौरान एसपी ने उपस्थित लोगों को सड़क पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कहा कि सड़क हादसों को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से युवाओं को सतर्क रहने और वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने की अपील की गई। वही। आयोजित कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर ने कहा कि हम सभी की यह जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि, यदि सड़क हादसे में कोई व्यक्ति घायल हुआ है तो सबसे पहले उसका तत्काल प्राथमिक उपचार कराए जाने मे मदद करना चाहिए। साथ ही उसको फर्स्ट एड देने के साथ उसे नजदीक अस्पताल पहुंचाए। जहां पर उसका समुचित इलाज हो सके। यातायात माह के तहत प्रतापगढ़ पुलिस आगामी दिनों में भी जागरूकता अभियानों का आयोजन करेंगी। जिसमें स्कूलों, कॉलेजों और प्रमुख स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करें। साथ ही एसपी ने सभी से अपील किया की कोई व्यक्ति बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी न चलाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular