संवाददाता : दीपक श्रीवास्तव
गाजीपुर| गर्विता हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की ओर से फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन रविवार को किया जाएगा। जिसमें वाराणसी के मशहूर डॉ0 आर.के सिंह न्यूरो स्पाइन सर्जन एक-एक करके मरीजों को देखेंगे और परामर्श भी देंगे। सुबह 10:00 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक हेल्थ चेकअप होगा। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इस हॉस्पिटल की तरफ से हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में लोगों का फ्री मेडिकल चेकअप किया जाएगा। गर्विता हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की ओर से लगने वाले इस कैंप में गइनोकोलोजिस्ट, सर्जन, जनरल सर्जन, यूरोलॉजिस्ट सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद होंगे। अस्पताल की ओर से आयोजित होने वाले स्वास्थ शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों के रजिस्टेशन कराए जाने की संभावना जताई गई है। कैंप लगाकर जरूरतमंदो को निःशुल्क स्वास्थ सेवा दिए जाने को लेकर इस अस्पताल की चारों तरफ चर्चा रहती है। बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा की गर्विता हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की जितनी प्रशंसा की जाए उतना ही कम है। सामाजिक सरोकार के कार्य में गर्विता हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर हमेशा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करता है। रक्तदान शिविर की बात हो चाहे फ्री हेल्थ चेकअप की हो हमेशा अहम योगदान के लिए आगे रहता है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने सेंटर मे मशहूर डाक्टरों के पैनल के जरिये मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था का दावा किया है। गर्विता हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर मे सीनियर फिजीशियन डा. वाईपी सिंह, स्पाइनल न्यूरो विशेषज्ञ डा. आरके सिंह एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कृतिका जायसवाल निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ कैंप में मरीजों को जांच और उपचार करेंगी।
वहीं गर्विता हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की डायरेक्टर डॉ. कृतिका जायसवाल ने कहा कि इस कैंप में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। शहरों से ज्यादा गांवों में एक बड़ी आबादी निवास करती है उन आबादी के बीच कई सामर्थ्यवान भी हैं, तो कई लोग असहाय भी हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नही करा पाते हैं। जिससे असहाय जरूरतमंदों को इस हेल्थ कैंप से काफी फायदा मिलेगा।