Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
29.1 C
Delhi
Tuesday, October 22, 2024
spot_img
Homeमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावमैदान में उतरे नबाब मलिक तो ध्वस्त हो सकता है अबू आजमी...

मैदान में उतरे नबाब मलिक तो ध्वस्त हो सकता है अबू आजमी का सियासी किला!

बेबाक मीडिया के आंतरिक सर्वे में चौकाने वाला ओपिनियन

मानखुर्द-शिवाजीनगर विस क्षेत्र से पूर्व मंत्री नवाब मलिक के मैदान में उतरने सुगबुगाहट से हैरान अबू आजमी

मानखुर्द-शिवाजीनगर। अभी महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ है, लेकिन मुंबई की सबसे चर्चित मानखुर्द-शिवाजीनगर विधान सभा सीट का सियासी पारा हाई लेवल पर पहुंच चुका है। इस बार महाराष्ट्र की सियासत के मझे खिलाड़ी पूर्व मंत्री नवाब मलिक के मैदान में उतरने की सुगबुगाहट से पिछले 15 साल से मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट पर काबिज वर्तमान सपा विधायक अबू आजमी का सियासी सफर संकट में पड़ता दिखाई दे रहा है। उम्मीद जताई जा रही है की अजित पवार की पार्टी एनसीपी अनुशक्ति नगर के पूर्व विधायक नवाब मलिक को शिवाजीनगर-मानखुर्द से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। हालांकि नवाब मलिक ने सार्वजनिक तौर पर अभी तक अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है। मुस्लिम बाहुल्य मानखुर्द-शिवाजीनगर विधान सभा क्षेत्र को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। पिछले तीन बार से सपा के टिकट पर अबू आजमी यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। लेकिन इस बार अबू आजमी की सियासत पर नवाब मलिक ब्रेक लगा सकते हैं। बता दें की मानखुर्द-शिवाजीनगर विधानसभा में लगभग 65-70 फीसद मुस्लिम, 10-15 फीसद मराठा और 10-10 फीसद ओबीसी और एससी/एसटी आबादी निवास करती है। पूरे मानखुर्द-शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र में 328 बूथ और लगभग 3 लाख वोटर हैं।बेबाक मीडिया के आंतरिक सर्वे के मुताबिक नया बस स्टैंड रफीक नगर और पुराना बस स्टैंड शिवाजी नगर को छोड़कर 65-70 फीसद जनता बदलाव के रूप में नवाब मलिक के पक्ष मे इसबार वोट करने की बात कह रही है। आंतरिक सर्वे में अबू आजमी से जनता की नाराजगी का सबसे बड़ा कारण मानखुर्द-शिवाजी नगर में नशाखोरी, गुंडागर्दी, प्रशासनिक शिथिलता, गंदगी प्रमुख कारण है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ कुछ लोगों ने बताया कि वर्तमान सपा विधायक अबू आजमी की मिलीभगत और सह पर मानखुर्द-शिवाजीनगर में नशाखोरी का धंधा फलफूल रहा है। जिससे आए दिन यहां पर आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। इसपर लगाम कसने के लिए मानखुर्द-शिवाजी नगर की जनता अनुशक्ति नगर के पूर्व विधायक/मंत्री नवाब मलिक पर अपना भरोसा जाता रही है। विधानसभा की जनता ने अपना आंतरिक ओपिनियन देते हुए बताया कि पिछले 15 साल से उन्हें वर्तमान विधायक अबू आजमी से क्षेत्र के विकास और समस्या के समाधान की मांग पर सिर्फ आश्वासन और धोखा ही मिलता आ रहा है। ऐसे में अब अबू आजमी से मानखुर्द-शिवाजीनगर के विकास और समस्या के समाधान की उम्मीद नहीं रह गई है। इसबार के विधानसभा चुनाव में मानखुर्द-शिवाजीनगर की जनता ने बदलाव के तौर पर नवाब मलिक को अपना विधायक चुनने की बात कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular