Thursday, June 26, 2025
spot_img
spot_img
30.7 C
Delhi
Thursday, June 26, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरराज्य कर्मचारियों का बढ़ाया तीन फीसदी महंगाई भत्ता, पेंशनरों को भी फायदा

राज्य कर्मचारियों का बढ़ाया तीन फीसदी महंगाई भत्ता, पेंशनरों को भी फायदा

बेबाक मीडिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा दिवाली गिफ्ट देने का ऐलान किया है। जिसमे राज्य कर्मचारियों का तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। योगी सरकार के इस निर्णय के बाद अब राज्य कर्मचारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से पेंशनरों को भी लाभ मिलेगा30 अक्तूबर को राज्य कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी दिए जाने का आदेश दिया है। सरकार के इस फैसले का राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और निगम के लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। महंगाई भत्ते की यह दर 1 जुलाई 2024 से लागू की जाएगी। बता दें कि एक अक्तूबर से देय धनराशि का भुगतान 30 अक्तूबर को किया जाएगा। वहीं, एक जुलाई से 30 सितंबर तक के बढ़े हुए एरियर की राशि पीएफ खाते में जमा की जाएगी। इसके पहले, योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने के फैसले को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में लिए गए निर्णय को एक्स पर जारी करते हुए कहा गया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2023-24 के लिए बोनस प्रदान करने का सहर्ष निर्णय लिया है। योगी सरकार के फैसले से राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों की दीपावली खास होने वाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular