रिपोर्ट,अर्पित सिंह श्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय की टांडा कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मध्यम से दैनिक बुद्ध का संदेश/दृश्यम/बेबाक मीडिया से कहा, “दिवाली के शुभ अवसर पर, मैं टांडा कोतवाली क्षेत्र के सभी नागरिकों, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों, राजनैतिक दलों के नेतृत्व कर्ता नेता बंधु, जनपद अम्बेडकरनगर आदि में रहने वाले सभी भारतीयों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करता हूं। दीपावली खुशी और आनंद का त्योहार है। यह अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। यह त्योहार भारत और विदेशों में विभिन्न समुदायों और वर्गों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार उज्ज्वल भविष्य की आशा फैलाता है।
बड़ी दीपावली की गहमागहमी के बीच टांडा कोतवाली पुलिस ने अपने कर्तव्य निष्ठा के प्रति जागरूक एवं सजग रहते हुए दीपावली दीप से टांडा कोतवाली परिसर को रंग बिरंगे फूलों एवं दीपों तथा लाइटिंग के माध्यम से अद्भुत रूप दे कर सजाया था। जो सभी के लिए मनमोहक तथा एक अलग छाप छोड़ने में टांडा कोतवाली परिसर को टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
देशभर में दीवाली की रौनक़ सजी हुई है और हर जगह दीवाली की सजावट के साथ सभी गली-मौहल्ले जगमगा रहे हैं। दीपों के त्योहार का अंदाज़ा इसकी रौनक़ से ही लगाया जा सकता है। इसी बीच जनपद से लेकर सभी तहसीलों के अधिकारियों और सभी वरिष्ठ नेताओं ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर की है। टांडा तहसील के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता अजय प्रताप श्रीवास्तव ने भी टांडा वासियों को दीपावली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उन्होंने कहा, “दीपावली के पावन अवसर पर हमें अपने अंतःकरण को जागृत करने तथा प्रेम, करुणा और सामाजिक सद्भाव जैसे सद्गुणों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। यह त्योहार वंचितों और जरूरतमंदों की मदद करने और उनके साथ खुशियां बांटने का भी अवसर है। आइए हम अच्छाई पर विश्वास करके भारत की गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करें और स्वस्थ, समृद्ध और संवेदनशील समाज के निर्माण का संकल्प लें तथा प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएं।
ज्ञातव्य हो कि दीप उत्सव के दौरान टांडा कोतवाली परिषद को लाइटों एवं दीपों की जगमगाहट से टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने अद्भुत निराला रूप देने का प्रयास किया। इस दौरान उनके प्रयासों से टांडा कोतवाली परिसर दीपावली के पावन अवसर पर अपने आप में एक अलग छाप छोड़ने में अद्भुत नजारे के रूप से देखने को मिली। साथ ही काफी भाव रूप से महिलाओं ने माता लक्ष्मी एवं गणेश जी की पूजा अर्चना कर कोतवाली परिसर में एक दूसरे को दीपावली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई