वरिष्ठ संवाददाता, राकेश पांडेय (मिंटू)
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ करमाही गांव में हो रहे श्रीमद्भागवत कथा में सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित आगमन को लेकर बुधवार को प्रयागराज रेंज आईजी प्रेम कुमार गौतम और प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कथा स्थल कंधई क्षेत्र के करमाही गांव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होने पाए, इसके लिए आईजी और एसपी समेत अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी प्रेम कुमार गौतम ने मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए हैलीपैड स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को आईजी ने सीएम के आगमन के दौरान सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए उचित दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आईजी और एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पूरी तरह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिया है। कहा कि, मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चहिए। आईजी जोन प्रयागराज ने जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए पुलिस अधिकारियों और जवानों को ब्रीफ किया। इस दौरान आईजी ने पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश रूप से निर्देश दिया है कि, मुख्यमंत्री के आगमन से पहले हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर बनाकर रखें।