विधि संवाददाता, एडवोकेट रविशंकर तिवारी
प्रतापगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रेमलता सिंह ने 7474 मतों से जीत दर्ज की हैं। वह शुरु से ही सभी राउंड की काउंटिंग में आगे चल रहीं थी। दुसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी राय साहब रहे। नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर रही। हालांकि भाजपा के बागी प्रत्याशियों की वजह से यह चुनाव कभी रोचक रहा है। भाजपा के बागी कार्यकर्ता रवि गुप्ता निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था। वहीं आज यानी गुरुवार को काउंटिंग पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रेमलता की जीत पर भाजपाइयों द्वारा जिले भर में जगह-जगह पर जीत का जश्न मनाया गया। भाजपा प्रत्याशी प्रेम लता सिंह ने पहले राउंड से ही बढ़त बरकरार रखी थी। बता दें कि, लगातार 27 सालों से हरी प्रताप और उनके परिवार का ही नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कब्जा रहा है। वहीं मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा जीआईसी परिसर में 22 टेबल पर मतगणना के लिए कुल 100 कार्मियों को तैनात किया गया था। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मी तैनात किए गए थे। मतगणना पांच राउंड में पूरी हुई। प्रत्येक राउंड के बाद रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) द्वारा मतों की घोषणा की गई। उपचुनाव में भाजपा के बागी रवि गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई, जिससे भाजपा के वोटों में सेंध लगने की संभावना थी। हालांकि जनता का भरोसा स्वर्गीय हरिप्रताप के परिवार पर बरकरार रहा, और उनकी पत्नी भाजपा प्रत्याशी प्रेमलता सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इन उम्मीदवारों ने आजमाई अपनी किस्मत
1- प्रेमलता सिंह – भाजपा
2- तौसीफ रजा – निर्दलीय
3- राजकुमार सिंह (राय साहब) – सपा
4- मुहीबुल आरफीन – एआईएमआईएम
5- हिमायत उल्ला बन्ने – निर्दलीय
6- रवि गुप्ता – निर्दलीय
7- हरिश्चन्द्र पटेल – निर्दलीय
8- रवीन्द्र कुमार – निर्दलीय
9- मो. जाहिद निर्दलीय