Tuesday, October 21, 2025
spot_img
spot_img
27.9 C
Delhi
Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeप्रयागराजप्रयागराज के टोंस नदी में डूबने से सहसों के दो छात्रों की...

प्रयागराज के टोंस नदी में डूबने से सहसों के दो छात्रों की मौत

बेबाक मीडिया

प्रयागराज। कौंधियारा के पटलेश्वर महादेव पटपर घाट पर रविवार को टोंस नदी में डूबे दो छात्रों के शव गोताखोरों ने बरामद कर लिए हैं। सोमवार को कुछ घंटे के अंतराल पर दोनों के शव बरामद हुए हैं। एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम देर रात तक नदी में खोजबीन करती रही।मौके पर कौंधियारा पुलिस के साथ आलाधिकारी भी मौजूद रहे। सोमवार को बहरिया के रहने वाले शिखर का शव नदी से जैसे ही निकाला गया, परिवार में कोहराम मच गया। परिजन अपने बेटे का शव देखकर आपा खो बैठे. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।एसएचओ कुलदीप शर्मा के मुताबिक, रविवार को सहसों के रहने वाले हर्षित पांडेय और शिखर शुक्ला अपने अन्य दोस्तों के साथ रविवार को कौंधियारा थाना क्षेत्र के पटलेश्वर महादेव पटपर घाट पहुंचे थे. यहां छात्र नहाने लगे. इस दौरान हर्षित और शिखर गहरे पानी में चले गए।अन्य साथियों के मुताबिक, दोनों को डूबते देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया था। जब तक लोग दौड़कर पहुंचे, तब तक दोनों डूब गए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक, छात्रों की तलाश में गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने रात भर नदी में तलाश की थी. रविवार को देर शाम तक शव बरामद नहीं हुए थे। सोमवार सुबह दोनों का शव बरामद हुआ, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बता दें कि पटलेश्वर महादेव पटपर घाट पर पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है। जिसमें प्रयागराज से साथ अन्य जिलों से भी लोग घूमने आते हैं। रविवार को भी चार युवक आए थे। जिसके बाद हादसा हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular