Saturday, October 18, 2025
spot_img
spot_img
22.1 C
Delhi
Saturday, October 18, 2025
spot_img
HomeBlogप्रतापगढ़ मां बेल्हादेवी में धर्म छिपाकर हिन्दू लड़की से शादी करते पकड़ाया...

प्रतापगढ़ मां बेल्हादेवी में धर्म छिपाकर हिन्दू लड़की से शादी करते पकड़ाया मुस्लिम युवक

बेबाक मीडिया

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित मशहूर मां बेल्हा देवी मंदिर में उस वक्त माहौल एकदम बदल गया। जब मंदिर में चल रही शादी की रस्मों के बीच पुजारी की नजर दूल्हे पर पड़ी। फिर क्या था पुजारी ने तुरंत पुलिस को कॉल किया भागते हुए पुलिस मंदिर पहुंची और जब हकीकत सामने आई तो परिसर में मौजूद हर शख्स दंग रह गया.दरअसल, पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा है। मंदिर के पुजारी की सतर्कता से मामला सामने आया।युवक ने खुद को राजीव बताया था। जांच में उसकी असली पहचान मतलूब अहमद के रूप में सामने आई। वह प्रयागराज के चंद्रापुर का निवासी है। मतलूब 20 वर्षीय हिंदू युवती से शादी करने आया था। पुजारी मंगला प्रसाद को शक हुआ और उन्होंने जानकारी जुटाई। पता चला कि मतलूब की शादी करीब 20 साल पहले ही हो चुकी है।पुजारी की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मतलूब अहमद को हिरासत में ले लिया। उस पर धर्म छिपाकर विवाह करने, धर्मांतरण और धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और युवती के परिवार से संपर्क कर रही है।

पहले से शादी-शुदा है मतलूब

पुलिस जांच में पता चला कि मतलूब की शादी करीब 20 साल पहले हो चुकी है। इसके बावजूद वह अपना धर्म की छुपा कर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से अपनी दूसरी शादी की तैयारी में जुटा था। मंदिर प्रशासन और लड़की के घरवालों को उसने धोखे में रखा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular