विद्याशंकर तिवारी
प्रतापगढ़। सूबे की गद्दी पर बैठने के बाद शुक्रवार को पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बेल्हादेवी का दर्शन पूजन करेंगे।उनके आगमन को लेकर डीएम और एसपी ने गुरुवार को बेल्हादेवी धाम और कार्यक्रम स्थल जीआईसी ग्राउंड पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही विकास के मामले में पिछड़े प्रतापगढ़ जनपद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 575 करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे। वह प्रतापगढ़ में करीब तीन घंटे रहेंगे। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन में करेंगे। जीआइसी में जनसभा को संबाेधित करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे।
योगी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 15 सीओ, 6 अपर पुलिस अधीक्षक व 3 एसपी
पुलिस लाइन से लेकर सभा स्थल और बेल्हा देवी मंदिर तथा विकास भवन के सभी रास्तों को साफ कराया जा रहा है। सुरक्षा में भारी पुलिस बल पीएसी और खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। 15 सीओ, छह अपर पुलिस अधीक्षक और तीन एसपी सुरक्षा की कमान संभालेंगे।
जनसभा स्थल पर लगाया गया है जर्मन पंडाल