Monday, January 19, 2026
spot_img
spot_img
14.1 C
Delhi
Monday, January 19, 2026
spot_img
Homeप्रतापगढ़ क्राइमप्रतापगढ जिला चिकित्सालय में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा सीएमओ का स्टेनो...

प्रतापगढ जिला चिकित्सालय में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा सीएमओ का स्टेनो और चपरासी

राकेश पांडेय (मिंटू)

प्रतापगढ़। प्रतापगढ जिला चिकित्सालय में मरीजों से अवैध वसूली की लगातार शिकायत के बाद सोमवार को प्रयागराज विजिलेंस टीम ने सीएमओ कार्यालय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने सीएमओ के स्टेनो राहुल और एक चपरासी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस को लंबे समय से कार्यालय में रिश्वतखोरी की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके आधार पर टीम कई दिनों से गोपनीय तरीके से निगरानी निगरानी कर रही थी। छापेमारी के दौरान पूरे कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।अधिकारियों ने मौके पर ही दोनों के पास से घूस की रकम बरामद कर ली। बता दें की यह पिछले एक साल में दूसरी बार है जब सीएमओ कार्यालय से कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। इस कार्रवाई से विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular