Friday, October 17, 2025
spot_img
spot_img
31.1 C
Delhi
Friday, October 17, 2025
spot_img
Homeप्रतापगढ़प्रतापगढ़ के नवागत एसपी दीपक भूकर का अपराधियों को अल्टीमेटम

प्रतापगढ़ के नवागत एसपी दीपक भूकर का अपराधियों को अल्टीमेटम

राकेश पांडेय (मिंटू)

प्रतापगढ़। प्रतागढ़ के नवागत एसपी दीपक भूकर ने शुक्रवार को अपना पदभार संभालने के बाद शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतापगढ़ के नए एसपी ने कहा कि जिले की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले अपराधियों को सख्त अल्टीमेटम दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जिले में बीट पुलिसिंग व महिला अपराध पर पर विशेष फोकस रहेगा। नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शुक्रवार शाम मां बेल्हादेवी से आशीर्वाद लेने के बाद कुर्सी संभालने के अगले दिन से ही अपने फुल एक्शन मोड में आ चुके हैं। बता दें कि, उन्नाव से तबादले पर आए दीपक भूकर शुक्रवार शाम पुलिस लाइन पहुंचे। गार्द की सलामी देने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सबसे पहले वह मां बेल्हादेवी धाम पहुंचे। पूजा करने के बाद मंदिर परिसर और नदी की ओर टहलकर जानकारी ली। कैंप कार्यालय पर एएसपी, सीओ के साथ बैठककर जिले के बारे में जानकारी ली। कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। मूलत: हरियाणा के झज्जर के रहने वाले दीपक भूकर 2016 बैच के आईपीएस हैं।प्रयागराज में तैनाती के दौरान वह उमेश पाल हत्याकांड में कार्रवाई को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से रूबरू होयलते हुए उन्होंने कहा की प्रतापगढ़ जिले में अपराधियों की कोई जगह नहीं होगी। जिले में उड़ रहे ड्रोन की अफवाह को एसपी दीपक भूकर ने अफवाह बताया और आम जनमानस से अपील किया कि कानून अपने हाथ में न ले अन्यथा सख्त कार्यवाही होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular