वरिष्ठ संवाददाता, शिवम शर्मा
कानपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटा जिला कानपुर में दरिंदगी का एक सबसे दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले के अरौल थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक गांव निवासी दो युवकों ने अपने 13 साल के दोस्त को बहला फुसलाकर गांव के खंडहर में ले गए। जहां दोनो ने पहले उसे बंधक बनाकर उसके साथ कुकर्म किया। विरोध करने पर दरिंद दोनों हैवानों ने रस्सी से गला कस कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इतने से भी मन नहीं भरा तो मरने के बाद भी उसके सिर पर सरिये से मारकर उसकी खोपड़ी खोल डाली। इसके बाद उसका पूरा शरीर पेचकस से गोद डाला। यही नहीं दरिंदों ने हाथ पैर तोड़ने के साथ गुप्तांग को भी गहरी चोट पहुंचाई। हत्या के बाद शव को हाईवे के पास स्थिति एक 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। दरिंदो ने पुलिस से बचने के लिए घटना को अपहरण का रूप देने का प्लान बनाकर मृतक किशोर के मोबाइल से उसके पिता को मैसेज करके 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने जांच शुरू की तो असली मामला खुल गया। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से घटना को अंजाम देने वाले किशोर के दोस्त समेत इसी गांव के रहने वाले अजहर उर्फ अज्जू और नजर अली उर्फ हुसैनी को गिरफ्तार कर लिया।
पेंचकस से शरीर को 90 जगह गोदे दरिंदे
अरौल थानाक्षेत्र निवासी प्रॉपर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे के साथ कुकर्म के बाद हत्या करने वाले दरिंदों ने बबर्रता की सारी हदें पार कर दी थी। किशोर के शरीर पर कुल 90 घाव मिले हैं। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को उर्सला के डॉ आरएन यादव व डॉ अनुपम सचान के पैनल ने किशोर के शव का पोस्टमॉर्टम किया। शव की हालत देखकर पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि आज तक उन्होंने ऐसी बर्बरता कभी नहीं देखी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में धाराएं बढ़ाने के साथ ही तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।