Monday, January 19, 2026
spot_img
spot_img
12.1 C
Delhi
Monday, January 19, 2026
spot_img
Homeबड़ी खबरपाकिस्तान की बड़ी चाल, भूलकर भी मत ओपन करना यह ऐप

पाकिस्तान की बड़ी चाल, भूलकर भी मत ओपन करना यह ऐप

बेबाक मीडिया

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। 8 मई-9 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया है। इसी बीच भारत पर हुए साइबर अटैक की खबर सामने आ रही है। दरअसल, Dance of the Hillary’ (डांस ऑफ द हिलेरी) नाम का अनजान लिंक लोगों को WhatsApp, Email व अन्य सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त हो रहा है। कहा जा रहा है कि यह एक खतरनाक वायरस है, जिसके जरिए दुश्मन देश भारत पर साइबर अटैक करने की मंशा में है। बता दें कि, यदि आपको अपने WhatsApp, Email या फिर किसी भी सोशल मीडिया के जरिए किसी अनजान नंबर या फिर अकाउंट से ‘Dance of the Hillary’ नाम की कोई फाइल रिसीव होती है, तो उसे भूलकर भी ओपन न करें। दरअसल, यह भारत पर किया जाने वाला एक साइबर अटैक है। सिर्फ ‘Dance of the Hillary’ नाम की फाइल ही नहीं बल्कि tasksche.exe फॉर्मेट हो फिर .exe फॉर्मेट की किसी भी फाइल पर आपको टैप नहीं करना है।इस तरह के साइबर अटैक के साथ अटैकर्स आपके डिवाइस का एक्सेस व प्राइवेट डेटा आसानी से एक्सेस करके उसे गलत काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपको इस तरह की कोई फाइल या वीडियो रिसीव हुई है, तो सावधान रहें और उस वीडियो व फाइल पर क्लिक बिल्कुल न करें। इसके अलावा, कई X हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया गया है, जो कि वॉर से जुड़ी गलत जानकारी साझा कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular