गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में सोमवार की रात ग्राम पंचायत सचिवालय का ताला तोड़कर चोरों ने इन्वर्टर बैट्री,पूरा कम्प्यूटर सिस्टम,सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर को चोरों ने उठा ले गए। कंप्यूटर सहायक बबीता खरवार के पति रामप्यारे खरवार रोज की तरह मंगलवार की सुबह पंचायत भवन खोलने के लिए गए तो वहां का दृश्य देख चौंक गए। पंचायत भवन के गेट का ताला खुला मिला।अंदर जाकर देखा तो सभी ताले टूटे पड़े थे। कमरे से कंप्यूटर, इनवर्टर,बैटरा समेत लाखों रुपये का कीमती सामान गायब थे। इसके बाद रामप्यारे ने तुरंत प्रधान प्रतिनिधि को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रधान प्रतिनिधि अजय खरवार मौके पर पहुंचे और थाने को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही ग्राम विकास अधिकारी ज्योति सिंह भी मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं जनपद से पहुँची फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई।
प्रधान प्रतिनिधि अजय खरवार थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि, पंचायत भवन में रखे कंप्यूटर, डेस्कटॉप, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा तथा डीबीआर आदि हैं, जिनकी कीमत करीब एक लाख से ऊपर है। उन्होंने बताया कि पंचायत भवन में कंप्यूटर सहायक के पति रामप्यारे खरवार के पहुंचने पर चोरी की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पंचायत भवन पहुंचे तो कई सामान गायब मिले। पुलिस ने आवेदन को लेकर मामले की छानबीन में जुटी है।
प्रधान प्रतिनिधि अजय खरवार मीडिया से बातचीत में बताया कि सुबह गांव निवासी रामप्यारे खरवार प्रतिदिन की तरह ग्राम पंचायत सचिवालय खोलने के लिए पहुँचे तो उन्हें सारे दरवाजों का ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी मुझे दी। मैं तुरंत मौके पर पहुंचा तो देखा कि पंचायत भवन के सारे दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे और सभी कीमती सामान गायब थे, इसके बाद मैं तुरंत अपने नजदीकी थाने पर घटना की सूचना दिया.
बताते चलें कि इससे पूर्व चोर आधा दर्जन से अधिक पंचायत भवनों को अपना निशाना बना चुके हैं और अभी तक उनका खुलासा नहीं हुआ है।
इस संबंध में मरदह थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। मौके पर जांच- पड़ताल की गई है। चोरों का सुराग तलाशने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान बरामद कर लिया जाएगा।