वरिष्ठ संवाददाता, अनिल मिश्रा
प्रतापगढ़। योगी सरकार की सख्ती के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जेठवारा थाना क्षेत्र से 6 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय और सीओ सदर करिश्मा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। जिनके निर्देशन में जेठवारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों और शराब का सेवन करने वालों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है।