Sunday, April 20, 2025
spot_img
spot_img
37.3 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
spot_img
Homeप्रतापगढ़धान की उपज जानने के लिए डीएम ने फसल की कराई क्रॉप...

धान की उपज जानने के लिए डीएम ने फसल की कराई क्रॉप कटिंग

वरिष्ठ संवाददाता, राकेश पांडेय (मिंटू)

प्रतापगढ़। जिले में धान के फसल की पैदावार जानने के लिए डीएम और सीडीओ की मौजूदगी में सोमवार को लालगंज में धान के फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई। क्रॉप कटिंग के तहत 10 मीटर समबाहु त्रिभुज की एरिया में 12.465 किग्रा धान की पैदावार दर्ज की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्यावरण संतुलन के लिए किसानों से खेत में पराली नहीं जलाने की अपील की। जिलाधिकारी संजीव रंजन और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा ने लालगंज की नरायनपुर गांव निवासी किसान अनारा देवी के खेत में धान की क्रॉप कटिंग कराई। जिलाधिकारी ने बताया कि धान की क्रॉप कटिंग से जिले में धान के पैदावर का आंकलन किया जा रहा है। साथ ही डीएम संजीव रंजन ने जिलेभर के किसानों से अपील किया कि, वह अपनी उपज सरकारी क्रय केंद्र पर ही बेचें। इस दौरान डीएम और सीडीओ के साथ ही जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, एसडीएम नैंसी सिंह, नायब तहसीलदार चंदन लाल, राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव, लेखपाल धीरज पाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular