नमस्कार... बेबाक मीडिया पोर्टल में आपका स्वागत है . WELCOME TO BEBAK MEDIA NEWS PORTAL (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ) खबर भेजने क लिए संपर्क करे - +91 7355353700
नमस्कार... बेबाक मीडिया पोर्टल में आपका स्वागत है . WELCOME TO BEBAK MEDIA NEWS PORTAL (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ) खबर भेजने क लिए संपर्क करे - +91 7355353700
spot_img

अवैध और गैरकानूनी कार्यों का सरगना बनकर उभर रहा गाजीपुर का श्रीकांत त्यागी

दीपक श्रीवास्तव
गाजीपुर। इतिहास गवाह है कि धन की हवस का चस्का बड़े-बड़े सूरमाओं को खाक में मिला देता है। नोएडा के बाद अब गाजीपुर में भी एक ऐसे ही तथाकथित समाजसेवी श्रीकांत त्यागी का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। जो अपने नाम के आगे समाजसेवी लिखते तो जरूर हैं, लेकिन इनके सभी काम समाज और कानून विरोधी हैं। श्रीकांत एक कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनके द्वारा चलाया जा रहा कंस्ट्रक्शन भी गैर कानूनी है। जिसके माध्यम से वह महज कुछ ही समय में अवैध कमाई का ऐसा रास्ता अपनाया की शहर के जाने माने धन कुबेरों में इसकी गिनती होने लगी है। लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि, गलत तरीके से कमाई गई लक्ष्मी आंखों पर एक ऐसी पट्टी पहना देती है जिससे सामने वाले को क्या गलत है और क्या सही है इसकी सुधि ही नहीं रह जाती है। अवैध कमाई का असर ऐसा की गाजीपुर नगर के वार्ड नंबर 25 निवासी श्रीकांत त्यागी नियम कानून को ताक पर रखकर अपने एक अलग रूआब में रहने लगा है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि, शहर कोतवाली पुलिस की बैक सपोर्ट से वह इस तरह के अवैध कारोबार को बढ़ा रहा है। शहर में इसके नाम की ऐसी चर्चा है कि, अगर किसी को कोई भी गैरकानूनी काम करना हो श्रीकांत त्यागी को पकड़ लो तो बड़े आसानी से हो जाता है। आरोप है की हर गलत काम करने के एवज में श्रीकांत मोटी रकम लेता है। आरोप यह भी है कि, गाजीपुर का श्रीकांत अवैध तरीके से सरकारी कृषि विभाग के आवास को भी कब्जा कर लिया है। नोएडा में श्रीकांत त्यागी पर हुई कार्यवाही के बाद जब वरिष्ठ पत्रकार ने इस नये तथाकथित श्रीकांत त्यागी कि पृष्ठभूमि खंगाला तो कई चौंका देने वाले मामले खुलकर सामने आये। अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जा, जुए का अड्डा समेत कई अन्य गैरकानूनी काम में लिप्त है। जिससे इसको एक मोटी रकम मिलती है। जानकारी के अनुसार शहर के जितने गैरकानूनी काम है सब इसके जिम्मे है। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि, अगर श्रीकांत के खिलाफ उच्च स्तर पर जांच हो जाए तो कई चौकाने वाले अवैध नेटवर्क का खुलासे हो सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles